
धनबाद : झारखंड के जाने माने युवा कलाकार आभास मुखर्जी टॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपना कदम रखने जा रहे हैं। टॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अभिजीत गुहा और सुदेष्णा राय के निर्देशन में बन रही फ़िल्म ” अंगसुमन एमबीए ” में आभास मुखर्जी स्पोर्टिंग रोल में दिखेंगे।
इस फ़िल्म में टॉलीवुड के सुप्रसिद्ध स्टार सोहन चक्रवर्ती लीड एक्टर और टॉलीवुड के जानीमानी कलाकार कौशानी मुखर्जी लीड एक्ट्रेस हैं। इन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलने पर आभास गर्वान्वित महसूस कर रहे है।
इस फ़िल्म की कहानी संजीव बंदोपाध्याय ने लिखी है। जिसकी शूटिंग 25 जून से कोलकाता में शुरू होगी। इसके बाद दार्जिलिंग और नॉर्थ बंगाल में शूट होगा।
उल्लेखनीय है कि, आभास का ” रॉकस्टार लाइव ” के नाम से म्यूजिक वीडियो एलबम 2020 में जी म्यूजिक ने रिलीज किया था। जो देश भर में चर्चित रहा।
अपना कैरियर बनाने के लिए आभास 2011 से मुम्बई में रहने लगा। आभास की पढ़ाई रांची से हुई है। सात साल की उम्र से आभास ने डांस के दुनिया में प्रवेश किया।
सोनी टीवी में प्रसारित मशहूर डांस रियलिटी शो ” बूगी वूगी ” में 2008, 2009 और 2010 में भाग लिया था। यहाँ आभास पांच बार चैंपियन रहा।
2011 में स्टार टीवी चैनल में प्रसारित रियलिटी शो ” जस्ट डांस ” में भी अपना जलवा बिखर चुके है। टॉलीवुड में बड़े पर्दे पर आभास को काम करने का मौका मिलने पर आभास के पिता सुरजीत मुखर्जी और माता मृदुला मुखर्जी भी काफी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!