
*आप नेता राजीव रंजन ने भव्य पदयात्रा निकाली *
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सलगाझूड़ी पंचायत में एक विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसके उपरांत एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया गया।
इस जश्न में पार्टी के कोल्हान प्रभारी मनीष डेनियल, जिला संयोजक जितेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास राज, जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जिला शिकायत प्रमुख बैजू टुडू, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह, विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, उदय दास, रेणू देवी, चाँदनी मुंडा, मनी पात्रो, सुनीता बिरुवा, विजय गोप, जगप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, दिलीप दास, गौतम पात्रो, अजीत महतो, जगत मांझी, अनिल पात्रो, सुमित कुमार व अन्य उपस्थित हुए। सोपोडेरा से बारीगोड़ा तक की लम्बी पदयात्रा की शुरुआत बिरसा मुंडा व डा. भीमराव अंबेडकर को नमन कर की गई। गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ निकली इस जश्न-यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग अपने-अपने घरों से निकल कर इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर करीब 100 से अधिक लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। सभी वक्ताओं ने नवागंतुकों को पार्टी की विचारधारा व केजरीवाल सरकार के लोकहितकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। संध्या 4 बजे से प्रारंभ हुए इस समारोह का समापन रात्रि 8 बजे हुआ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!