गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना सामाजिक दायित्व है : डाॅ गोस्वामी
आज बहरागोड़ा प्रखंड के बरागाड़िया गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ । स्वर्णरेखा नदी के तट स्थित इस गाँव के शिविर में सबेरे से ही मरीजों की भीड़ एकत्रित होने लगी । 11अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 545 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह दिया गया।
आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा
डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया । स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच तथा ईसीजी की निःशुल्क व्यवस्था थी। ओपोलो डायग्नोस्टिक के द्वारा मरीजों का निःशुल्क रक्त जांच किया गया। जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र संबंधी रोगों का जांच किया। मोतियाबिंद से ग्रस्त 39 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । डाक्टरों के स्वास्थ्य जांच तथा मुफ्त दवाइयां मिलने से मरीज अत्यंत प्रसन्न दिखे ।
राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है-डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी
प्रमुख पर्यावरणविद पद्मश्री जमुना टुडु एवं जिला पार्षद सुप्रिया सीट ने धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा, “गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना हमारा सामाजिक दायित्व है।” उन्होंने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है।
सामान्य रोगों के इलाज करवाने के लिए भी यहां के लोगों को पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है । हम निरोग झारखंड के संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाँव के युवाओं के लगन तथा परिश्रम से यह पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को पद्मश्री जमुना टुडु, सुप्रिया सीट, वरीय नेता भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, रंजित बाला,चंदन पात्र, मुन्ना पाल, उत्पल पैड़ा, अशोक मुंडा, धनुराम मांडी तथा महिला नेत्री बिना पात्र, कृष्णा पाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया । इस अवसर पर मुखिया राम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शांति गोपाल दास, उप मुखिया कारन मुर्मू उपस्थित थे.
इन डाॅक्टरों का रहा प्रमुख योगदान
डाॅ टी के महन्ती, डाॅ एस नारायण , डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ चम्पाई सोरेन, डाॅ किरण सिंह, डाॅ एन आर सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ सुमन साव, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ प्रकाश राय, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों, ओपोलो डायग्नोस्टिक तथा आयुष्मान भारत काउंसिलर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव.
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में इनका रहा प्रमुख योगदान
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुईंया, सुशांत पात्र, कालीपद घोष, सुकुमार घोष, अंबिका घोष, तारकेश्वर कामिला, देवदुलाल राणा, अभिजीत घोष, कमल मुंडा, विधान बेसरा, चंद्रशेखर बेसरा, लखींद्र राणा,शशांक बागुली, शिव शंकर बेसरा, बाबूलाल मुंडा, राहुल मुंडा, टुलु बगुली, शिवा मुंडा, लवसा किस्कू, बापून दंडपाट, सुधीर दंडपाट, दुर्गापद पात्र, रूना पात्र, तारापद बैठा, शिवशंकर मुंडा, रतन देहूरी, भागवत घोष, काली बैठा, अंतर्जमी मन्ना, दिलीप नायक, समरेंदु दास, प्रेम चंद किस्कू, आनंद बागुली, विनय कांति दास, राधागोविंद खामराई, रविंद्र दास, शुखेन सिंह, आशीष विशाल, कारन हंसदा, पिंकी बागुली, देवकी सेनापति, लीजा माइति, देवी सेनापति, सुनीता बागुली, दीपा रानी माइति, रूमा दे, सुनीता गरमाझी, सुप्रिया गरमाझी, प्रीति साव, मानसी माइति, पूजा खमराई, गुरुवारी मुर्मू, संतोषी मुंडा, चन्दना सिंह, मौसमी दास, पार्वती हेंब्रम, जुली सोरेन, अनीता मुंडा, आदि ।
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!