
जमशेदपुर | गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ट *नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल* का एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आज गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में सम्पन्न हुई इस अवसर पर वर्ष 2022 के अंतिम पड़ाव दिसंबर माह में दो कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें पहला कार्य्रकम 18 दिसंबर को भालूबासा रोहन अखाड़ा के सामने हरिजन स्कूल मैदान में एक दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा जिसे सम्पन्न कराने के लिए *युग सैनिक, युवा प्रकोष्ठ धनबाद के श्री राजेश मिश्रा जी* एवं उनके सहयोगियों का आगमन टाटानगर हो रहा है|
यह आयोजन *प्रज्ञा महिला मंडल की बहन शशिप्रभा वर्मा जी* के अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। दूसरा 25 दिसम्बर को *गायत्री परिवार का वार्षिक मिलन समारोह* डिमना लेक के समीप ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न होगा । जिसमें जमशेदपुर के अलावा *पश्चिमी सिहभूम,सराईकेला खरसावां, व पूर्बी सिंहभूम* के अनेको कार्यकर्ता भाई- बहन भाग लेंगे । इस गोष्ठी मे *जिला युवा संयोजक श्री प्रशान्त कालिंदी, नवयुगदल के संयोजक श्री संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र कुमार,चिंतामणि देवी, शशि प्रभा वर्मा, रुबी शर्मा, लक्षमण भगत, संतोष गुप्ता, शंकर यादव, के पी मालाकार, शंकर कुमार, अमित वर्मा,सरोज कुमार, अनिल विश्वकर्मा के साथ साथ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के श्री संतोष कुमार राय* उपस्थित थे।।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!