
पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभागार में अपर उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती माधुरी वेक सहित अन्य व संबंधित चावल मिलरों संग खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।
उक्त संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत 17 लैम्पस के माध्यम से कुल 2,00,000 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके आलोक में अब तक 78,000 क्विंटल अधिप्राप्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित चावल मिलरों को विभागीय निर्देश के आलोक में अग्र सीएमआर एफसीआई सरकारी गोदामों में जमा करवाते हुए यथाशीघ्र लैंप्स से धान उठाव करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि लक्ष्य के अनुरूप किसानों से धान प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति हेतु उपलब्ध ₹16.50 करोड़ में ₹11 करोड़ किसानों को भुगतान किया गया है

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!