
मैक्सीजोन_टच_प्राइवेट_लिमिटेड शहर से 150 करोड़ लेकर फरार, एसएसपी से शिकायत. मूलरूप से गाजियाबाद की कंपनी है, लेकिन साकची इलाके में चल रहा था स्थानीय कार्यालय.
एमएलएम से लाइसेंस प्राप्त मूलरूप से गाजियाबाद की कंपनी मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर शहर से 150 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है. इसका ऑफिस साकची में खोला गया था. 22 अगस्त 2019 से कंपनी रन कर रही थी. कंपनी का खाता फ्रीज होने और कंपनी के फरार होने की भनक मिलते ही इससे जुड़े लोग बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंचे और अपनी शिकायतों को रखा. एसएसपी कार्यालय पर पहुंचने वाले लोगों के चेहरे पर रोष देखते ही बन रहा था.
शहर में हैं 10 हजार से ज्यादा ग्राहक.
भुक्तभोगी टेल्को के उदय कुमार ने बताया कि मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड से सिर्फ जमशेदपुर से 10 हजार से भी ज्यादा ग्राहक जुड़े हुये हैं. इसमें साकची, बिष्टूपुर, टेल्को, सोनारी, परसुडीह, बागबेड़ा, कदमा, मानगो, गोलमुरी के अलावा अन्य इलाके के लोग भी जुड़े हुये हैं.
मासिक 15 से 18 प्रतिशत ब्याज का दिया था झांसा.
एसएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें 15 से 18 प्रतिशत मासिक ब्याज देने का झांसा देकर जोड़ा गया था. इसमें किसी-किसी परिवार का 10 लाख रुपये से भी ज्यादा का7 नुकसान हुआ है. कुछ लोगों ने तो 20 लाख रुपये भी जमा कराया है. अब जब कंपनी के एचडीएफसी बैंक का खाता ही फ्रीज हो गया है तब उपभोक्ताओं को लगा कि कंपनी भाग गयी है. इसके बाद वे एकजुट हुए और एसएसपी कार्यालय तक पहुंचे. उपभोक्ताओं ने बताया कि कंपनी की ओर से दो माह से लगातार ब्याज नहीं दी जा रही थी. इस कारण से वे परेशान थे. इधर उन्हें बताया गया था कि गेटवे आने के बाद एक साथ ब्याज दे दिया जायेगा. कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि उन्हें जनवरी 2022 से ही ब्याज नहीं मिला है.7
ये हैं भुक्तभोगी
टेल्को के उदय कुमार- 21 लाख.
टिनप्लेट के कुलवंत सिंह- 2 लाख.
परसुडीह के सूर्यनारायण पात्रो- 3 लाख.
टेल्को कॉलोनी के महेश्वर बेसरा- 2 लाख.
मानगो की एनी हुसैन- 2 लाख.
परसुडीह के चंदन किशोर गुप्ता- 10 लाख.
परसुडीह के सूरज कुमार- 3 लाख रुपये आदि.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!