पिछले तीन-चार दिनों से झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में ठंड असर दिखा रहा हैं | ऐसा पहाड़ों की ओर से आनेवाली बर्फीली हवा के कारण हो रहा है |
बढ़ेगा ठंड का प्रकोप :
मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में ठंड और कोहरे का व्यापक प्रभाव दिखेगा. दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है |
तीन-चार दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं :
हवा की गति सामान्य से तेज है, जिससे ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार को राजधानी सहित राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि या नीचे भी हो सकता है. शेष जिलों का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेसि के बीच हो सकता है |
राजधानी से 65 किलोमीटर दूरी पर बसा एंग्लो इंडियन गांव मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि रांची का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं कांके का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया. मौसम विभाग ने कहा है कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, गुमला और खूंटी में तापमान ज्यादा गिरेगा. यहां के लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गयी है |
बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल :
ठंड के मौसम में हल्की लापरवाही बड़ी परेशानी में डाल देती है. इस मौसम में बच्चों को निमोनिया होने का खतरा रहता है. वहीं बुजुर्गों की परेशानी भी बढ़ जाती है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए. तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने पर दिनचर्या में बदलाव कर लेना चाहिए. सुबह आैर शाम वुलेन कपड़ा पहनना चाहिए. मोजा, टोपी या मफलर भी पहन कर रहें. गर्म खाद्य पदार्थ और गुनगुना पानी का सेवन करना चाहिए. बीपी, हार्ट, अस्थमा और डायबिटीज के मरीजों को दवा नहीं छोड़नी चाहिए |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!