
अजय देवगन का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक सिंघम की तरह लिया जाता है. इनकी फिल्मों के गाने हो या पहर एक्शन हर कोई इनकी स्टील का दीवाना हो जाता है. सालों से यें लोगों के दिलों पर सिंघम बनकर राज करते चले आ रहें हैं. अजय देवगन पिछले साल बेयर ग्रिल्स के शो में नजर आए थे. जिससे ठीक पहले उनकी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ने उनकी अजीब बीमारी के बारे में बताकर सबको चौंका दिया था. जानकरो के मुताबिक एक्टर अजय देवगन को बॉर्डरलाइन ओसीडी है. जिसके कारण वह उन चीज़ों को छूने से डरते हैं जहां से बदबू आ रही हो. इसको लेकर वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं.
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओसीडी का पूरा नाम ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर है, जिसमें इंसान को अनचाहे विचार और डर परेशान करने लगते हैं. इन अनचाहे विचार और डर के कारण व्यक्ति बार-बार ऐसा व्यवहार करने लगता है, जो कि दिखने में अजीब और इर्रिटेटिंग लग सकता है. जैसे- एक साफ जगह को भी गंदा होने के डर से साफ करना, गेट बंद होने के बावजूद बार-बार चेक करना आदि. बिस्तर की चादर न ख़राब ही इसी वजह से अपने ही बेड पर आराम सेना बैठना.
क्या है ओसीडी का इलाज ?
हर मरीज में ओसीडी अलग तरीके की हो सकती है, जिसके लिए अलग तरीके का इलाज जरूरी होता है. हालांकि इसका इलाज भी है l जानकरो की माने तो साइकोथेरेपी में डर लगने वाली चीजों से धीरे-धीरे संपर्क करवाया जाता है. उन्हें समझाया जाता है कि जो जैसा है वैसा वो वहां ठीक है. जिससे मरीज को इसकी आदत पड़ जाती है और वह नार्मल लोगों की तरह हरकतें करने लगता है.
Also Read : BJP से निकाले गए उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत,बर्खास्तगी और पार्टी से निकालने का दर्द छलका !

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!