टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले का पूरा समर्थन किया है. रवि शास्त्री का कहना है कि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने भी बैटिंग पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ी थी. इसलिए कोहली ने जो भी फैसला लिया है. वो सही है. गौरतलब है कि T20I विश्वकप 2021 से ठीक पहले कोहली ने T20I टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ी थी. और कहा था कि वह बैटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं.
बता दें कि कोहली (Virat Kohli) ने IPL में RCB की कप्तानी भी छोड़ दी है. हाल ही में रवि शास्त्री ने ‘द वीक’ मैगज़ीन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने अपने कोचिंग कार्यकाल और भविष्य की योजनाओं पर बात की. शास्त्री से जब कोहली के T20I कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
सौ फीसदी, ये सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ होता है. मुझे याद है गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी थी. सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर को बढ़ाने के लिए ये किया था.’
बता दें कि विराट कोहली बतौर T20I कप्तान काफी सफल रहे थे. कोहली के कुल 50 मैचों में देश की अगुवाई की. इस दौरान टीम इंडिया को 30 में जीत मिली. और 16 में हार. दो मैच टाई और दो मैच बेनतीजा भी रहे. T20I में कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत लगभग 65 का रहा.
कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने आगे कहा,
विराट कोहली एक ऐसे कप्तान थे जो रणनीतिक तौर पर शानदार थे. लोग आपको हमेशा परिणामों के आधार पर जज करते हैं. या फिर लोग आपको इस बात पर जज करते हैं कि आपने कितने रन बनाए. उन्हें इस चीज़ में कोई दिलचस्पी नहीं कि आपने वो रन कैसे बनाए. कोहली ने अपने अंदर काफी सुधार किया है. वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी परिपक्व हुए हैं. टीम इंडिया का कप्तान होना आसान नहीं है. उन्होंने जो हासिल किया है उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए.’
बताते चलें कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया भले ही कोई ICC खिताब नहीं जीत सकी. लेकिन भारतीय टीम ने विदेशों में द्विपक्षीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो मर्तबा टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती. वनडे और T20I सीरीज में भी जीत हासिल की.
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर वनडे और T20I सीरीज जीती. शास्त्री के कार्यकाल में साउथ अफ्रीका में भारत ने लिमिटेड ओवर सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके अलावा घर में कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!