
विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने की बैठक की अध्यक्षता
पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय अंतर्गत परिसदन के सभागार में आज सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला सभी कनीय अभियंता, सभी सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।
समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश
बैठक के उपरांत मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है जिस हेतु कार्य प्रगति के मध्यनजर विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। चाईबासा प्रमंडल में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें लगभग सभी योजनाओं में कार्य-प्रगति संतोषप्रद देखी गयी और जिस योजना में कार्य-गति धीमी या किसी प्रकार की कमी देखी गयी, उनको सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा गया, कि दी हुई समय-अवधि के अनुरूप कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूरा करेंगे, अन्यथा संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम : सब्जी की सफल खेती कर घाटशिला की कमला महतो ने बनाई अलग पहचान
चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना 15 मई तक पूर्ण करने का अल्टीमेटम
चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना में अनियमितता के मद्देनजर मंत्री श्री ठाकुर ने नाराजगी दिखाते हुए संबंधित अधिकारी और कनीय अभियंता को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 15 मई तक योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करे अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ उन्होंने सभी कनीय अभियंता को निर्देशित किया कि प्रतिदिन वे स्वयं जाकर संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!