इस सम्बन्ध में जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 से
जिले में “टी.बी हारेगा-देश जीतेगा” के उद्देश्य की पूर्ति हेतु आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत टी.बी रोग जागरूकता हेतु विगत 24 मार्च से 14 अप्रैल 2022 तक संचालित विशेष कार्यक्रम के तहत आज 9 अप्रैल को जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत नरसिंहपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य पर टी.बी रोग से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए रैली का संचालन किया गया।
टी.बी की जांच व उपचार की सुविधा नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध
इस दौरान क्षेत्रवासियों को टी.बी बीमारी के लक्षण एवं उपचार के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि इस रोग की जांच एवं उपचार की सुविधा नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है तथा इसके अलावा टी.बी आरोग्य साथी एप्लीकेशन के द्वारा भी इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रैली के दौरान बताया गया कि टी.बी एवं पोषण के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आम जनमानस टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 पर संपर्क कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर से उपर्युक्त एप्लीकेशन भी एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उपचार अवधि में प्रति माह ₹500 दिए जाने का भी प्रावधान
इस दौरान बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा इस रोग के सभी पीड़ितों के लिए निश्चित पोषण योजना के तहत उपचार अवधि में प्रति माह ₹500 दिए जाने का भी प्रावधान है। जिसके लिए स्वयं एवं परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक खाता नंबर एवं आधार कार्ड की संख्या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जमा करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा जानकारी दी गई कि यदि व्यक्ति को खांसी हो तो हमेशा मुंह को रुमाल से ढक कर रखें, क्योंकि यह जीवाणु खांसने और छीकने से फैलता है।
यदि परिवार के किसी भी सदस्य को 2 हफ्ते से अधिक समय से खांसी हो रहा है, तो तुरंत नजदीक के डॉट्स सेंटर में जांच कराएं। क्योंकि त्वरित इलाज प्रारंभ होने से संक्रमण की संभावना कम हो जाती है और साथ ही दवाई के कोर्स को हर हाल में पूरा करें।
पूर्वी सिंहभूम : 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!