हार्ट को फिट रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके अनफिट होने पर आप पूरी जिंदगी दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हार्ट की सेहत में गड़बड़ी होने पर ऐसे कौन से लक्षण दिखते हैं, जिन्हें बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए |
हार्ट अटैक से पहले शरीर देता है ये 6 इशारे
1. सीने में बेचैनी होने पर बिल्कुल भी हल्के में न लें, क्योंकि सीने में दर्द या बेचैनी हार्ट की बीमारी का सबसे आम लक्षण है. छाती में दर्द, जकड़न और दबाव महसूस होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना सीने में दर्द के भी दिल का दौरा पड़ सकता है |
2. इसके अलावा थकान, अपच और पेट दर्द के चलते भी हार्ट अटैक का खतरा होता है. हार्ट के बीमार होने पर आपको थकान महसूस होने लगती है. ऐसे में पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है |
3. इसके अलावा शरीर के बाईं तरफ दर्द होना भी हार्ट के अनफिट रखने का संकेत है. इस स्थिति में दर्द छाती से शुरू होता है और नीचे की तरफ दर्द बढ़ता है |
. चक्कर आना भी हार्ट के अनफिट होने का संकेत है. वैसे तो डिहाइड्रेशन की वजह से भी चक्कर आ जाते हैं, लेकिन यह हार्ट का अनफिट होने का भी लक्षण है |
5. गले या जबड़े में दर्द होना भी हार्ट अटैक संकेत हो सकता है. वैसे तो गले या जबड़े में दर्द दिल से संबंधित नहीं है. यह सर्दी या साइनस की वजह से होता है, लेकिन कई बार सीने में दर्द या दबाव के कारण भी दर्द गले या जबड़े तक फैलता है |
6. यदि आप बहुत जल्दी थक जाते हैं तो, इसे कमजोरी समझने की भूल न करें. क्योंकि यह हार्ट अटैक का भी लक्षण हो सकता है |
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. MASHAL NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है | )
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!