मध्यप्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करके रख देगी। जहाँ एक युवती ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया इसकी वजह अस्पताल का अभाव और ख़राब सड़क। यह मामला उज्जैन से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित पीर झलार स्टेशन की है।
इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि प्रसव के बाद युवती को उनके पिता गोदी में उठाकर सौ मीटर तक दौड़ते हुए आए और फिर उसे चौपहिया वाहन में बैठाकर अस्पताल के लिए भेजा गया। उज्जैन शहर के आसपास कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां अगर थोड़ी सी बारिश हो जाए तो आने जाने वाले वाहनों को कितनी कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है। उज्जैन में लगातार पिछले दो दिनों से बूंद-बूंद बरिश हो रही है जिसके चलते ग्रामीण इलाके की कच्ची सड़को पर चौपहिया वाहनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा है।
इसी बीच पीर झलार स्टेशन के समीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रसव के बाद एक युवती को उसके पिता दौड़ते हुए ले जाते हुए दिख रहे हैं। लगभग सौ मीटर दौड़ने के बाद युवती को खाट पर लेटा कर उसे लोडिंग वाहन में बैठा देते हैं। इसके बाद लोडिंग वाहन हिचकोले खाता हुआ गांव से रवाना होता है। इस वीडियो को किसी ग्रामीण ने बनाकर वायरल किया है। कितने शर्म कि बात है कि आजादी के सात दशक बीतने के बावजूद अभी भी ग्रामीण इलाकों में सड़कों का बहुत बुरा हाल है।
जिसकी वजह से स्वास्थ संबंधी सेवाओं का भी हाल खराब है। जिस परिवार के साथ यह घटना घटी है वह बहुत गरीब है मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते है। बताया जाता है कि प्रसव के बाद नवजात शिशु की हालत गंभीर बनी हुई है।
बच्चे की माँ और नवजात बच्चे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वीडियो को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच की बात कही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!