ICMR ने कहा कि भारत इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार
कोरोना के कई वेरिएन्ट्स के बाद अब लोगों को एक और बीमारी आतंकित कर रही है। जी हां, वह है मंकीपॉक्स। विश्व के कई देशों में इस दिनों इसके मामले सामने आ रहे हैं। यद्यपि भारत में मंकीपॉक्स से संक्रमण का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ICMR यानि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की एक अधिकारी ने आज यानि शुक्रवार को कहा कि गैर स्थानिक देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि देश में फिलहाल मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Silver Man of Jamshedpur | Silver Man in Jubilee Park | Mashal News |
मंकीपॉक्स संक्रमण से प्रभावित किसी देश की यात्रा कर लौटे लोगों सतर्क रहा होगा- डॉ. अपर्णा
इस सम्बन्ध में ICMR की वैज्ञानिक डॉ. अपर्णा मुखर्जी ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और कई अन्य देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। तसल्ली की बात यह है कि भारत इसका कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो भारत इसके लिए भी तैयार है। डॉ. मुखर्जी ने कहा कि ऐसे लोगों को विशेष रूप से सतर्कता बरतनी होगी, जो मंकीपॉक्स संक्रमण से प्रभावित किसी देश की यात्रा कर देश लौटे हैं। डॉ. मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के लक्षण अपने अन्दर महसूस कर रहे लोगों जांच करानी चाहिए। साथ ही घबराना नहीं चाहिए। ICMR की ओर से इससे बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कोई भी मामला नहीं है, जो सुखद बात है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसके बढ़ते खतरे के मद्देनज़र भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। फ़िलहाल भारत में भी यूरोपीय देशों से आवागमन जारी है, इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमाम स्वास्थ्य संगठनों को इस पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है।
Monkeypox Virus :क्या है ये मंकीपॉक्स वायरस? क्यों होता जा रहा खतरनाक?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!