
प्रदूषण अब एक श्राप की तरह लग रहा है. अब तो लग रहा है कि पूरी दुनिया ही प्रदूषण से भरी पड़ी हुई है. प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई अब इतनी बड़ी हो चुकी है जिसके सामने धूम्रपान और एचआईवी भी कम है. प्रदूषण के कारण दुनिया में हर साल कई लोग अपनी गंवा देते है. प्रदूषण को लेकर दुनियाभर से चौंका देने वाले मामले सामने आ रहे है. रिसर्च के दौरान चौंका देने वाला आकड़ा सामने आया है. पुरे भारत में एक साल में लगभग 24 लाख लोगों की जान चली गई. वायु प्रदूषण से 9.8 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आया है. साल 2019 में लगभग 90 लाख लोगों ने प्रदूषण के कारण अपनी जान गंवा दी थी.
क्या है प्रदूषण बढ़ने का कारण-
प्रदूषण का कारण आज कल फैक्ट्रीयों से निकल रहा जहरीला धुआं, गाड़ियों का धुआं और ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है. कचरा हवा, पानी और मिट्टी के साथ जाने के बाद तुरंत कोई मरता नहीं है. लेकिन इससे निर्मित बीमारी जैसे- ह्रदय रोग, कैंसर, सांस की समस्या और अन्य गंभीर बीमारियाँ मौत का कारण बनती है. प्रदूषण से बचने के लिए जरुरी है कि हम खुद को जिम्मेदार बनाएं. आस-पास का श्रेत्र को साफ़ रखना, ज्यादा से ज्यादा प्रदूषित रहित गाड़ी का इस्तेमाल करके या गाड़ी का ज्यादा इस्तेमाल न करके. उदाहरण के लिए मान सकते है कि अगर एक महीने में 6 लोगों की मौत हो रही है तो उसमें से एक या दो की मौत प्रदूषण के कारण होती है. हमें प्रदूषण के खिलाफ जंग जितनी होगी और पूरी दुनिया को प्रदूषण मुक्त करने की कोशिश करनी होगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!