ब्लैक विडो, ब्राउन रेक्युसस, होबो जैसी कई मकड़ियों की प्रजातियां होती हैं जिनके जहर के संपर्क में आने से कई खतरनाक परेशानियां हो सकती हैं. कई बार तो स्पाइडर बाइट की वजह से इंसान अपने होश तक खोने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसके लक्षण को सही समय पर पहचानें और इसके जहर को फैलने से रोकें. दरअसल ब्लैक विडो, ब्राउन रेक्युसस, होबो जैसी मकड़ियों की प्रजातियां ऐसी हैं जिसके काट लेने से इंसान के शरीर में जहर फैल सकता है. अगर ऐसी मकड़ियां आपके बिस्तर, कपड़े या आसपास रखी चीजों से गुजर जाएं तो वे वेनम (Venom) वहां छोड़ जाती हैं,
ऐसे में जब आप इसकी स्किन इसके संपर्क में आते हैं तो परेशानी हो सकती है. अगर मकड़ियां इस वेनम को स्किन में इंजेक्ट कर दें तो यह काफी खतरनाक हो सकता है.एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मकड़ी के जहर से हुए सूजन को हील करने में मदद करेगा. आप जलन वाली जगह को अच्छी तरह से धोकर एलोवेरा जेल लगाएं और कुछ देर में इसे लगाते रहें.मकड़ी के काटने पर एक चम्मच हल्दी और ऑलीव ऑयल का पेस्ट बनाएं और इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं.
इसे आप हर घंटे यहां लगाते रहें. ऐसा करने से इसका असर आने लगेगा. अगर आपके स्किन में जलन हो रहा है तो आप इस जगह पर कैमोमाइल ऑयल लगाएं. ऐसा करने से सूजन मे कमी आएगी और दर्द से राहत मिलेगी.अगर मकड़ी के काटने से जलन हो तो तुरंत एक आलू को काटें और इंफेक्टेड एरिया पर लगाएं. इससे सूजन और दर्द को कमी आएगी.
जहरीली मकड़ी के काटने के लक्षण
- उच्च रक्त चाप
- बहरापन
- अंधापन
- बुखार और ठंड लगना
- पसीना आना
- मतली या उलटी
- काटने की जगह पर लाल या बैंगनी दाग
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- बेचैनी होना.
Also Read: भारत ने 12 रन से मैच जीता, ब्रेसवेल और सैंटनर ने मचाया तोड़-फोड़
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!