
जमशेदपुर स्थित शहर के जाने-माने अस्पताल टीएमएच में आदित्यपुर निवासी जिस की आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक है गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की स्थिति में अपना बेहतर इलाज के इरादे से भर्ती हुआ इलाज के दौरान काफी लंबा समय गुजरते ही अस्पताल का बिल भी बढ़ता रहा किसी तरह उसने अस्पताल का बिल जमा किया लेकिन डेढ़ लाख की रकम चुकाने में वह असमर्थ रहा काफी मान मनोबल के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन ने उसका यह बिल माफ नहीं किया.
कई जगह मदद की गुहार लगाई लेकिन सफलता नहीं मिली अंत में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने शहर की जानी-मानी समाजसेविका से मिलने का इरादा बनाया इसी क्रम में उन्होंने पहले तो मोबाइल से संपर्क किया अपनी परिस्थिति से उनको रूबरू कराया पीड़ित मरीज की परिस्थिति की पड़ताल करने के उपरांत सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति विहार/ झारखंड की अध्यक्षा एवं सामाजिक संगठन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की झारखंड की वरीय निर्देशिका और शहर की जानी मानी समाज सेविका रानी गुप्ता ने इस बाबत टीएमएच अस्पताल प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों से पीड़िता के पक्ष को रखते हुए सहयोग का अनुरोध किया.
Also read : ड्रोन क्रेज : तेजी से बढ़ रहा ड्रोन्स का मार्केट, इन क्षेत्रों में ज़्यादा हो रहा उपयोग
जिसे अस्पताल प्रबंधन सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रानी गुप्ता जी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पीड़ित मरीज के बकाए डेढ़ लाख रुपए की राशि को माफ करने का निर्णय लिया इस कार्य के उपरांत मरीज के परिजनों ने समाजसेवी का रानी गुप्ता का उनके घर जाकर आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया साथी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया समाजसेवी का रानी गुप्ता ने भी एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को मानवीय सेवाओं के लिए अपनी संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!