सिरसा के सामान्य अस्पताल के करीब स्थित तेजा सिंह ढाणी वासियों ने सोमवार को मिनी बाइपास पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। ढाणी वासियों ने स्वच्छ पेयजल की सप्लाई दिए जाने की मांग उठाई। लोगों की ओर से जाम लगाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया। जिसके चलते एक घंटे बाद लोग रोड से हट गए और आवाजाही शुरू हो गई।
धरना प्रदर्शन विनोद जाट की देखरेख में लगाया गया।
ढाणी तेजा सिंह में बीते एक सप्ताह से दूषित पेजयल की सप्लाई दिए जाने के विरोध में सोमवार सुबह सात बजे से ही लोगों ने रोष प्रकट करते हुए रोड पर धरना दे दिया और सड़कों पर गाड़ियों का आना जाना बाधित कर दिया। धरना प्रदर्शन विनोद जाट की देखरेख में लगाया गया।
वहीं प्रदर्शनकारी अवतार, विनोद कुमार, सुनील, जरनैल सिंह, जेता सिंह ने बताया कि ढाणी में बीते एक सप्ताह से पानी मिक्स होकर नलों में पहुंच रहा है। जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे है। अधिकारियों को वह पहले भी कई बार शिकायत दे चुके हैं लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। जिससे परेशान होकर उन्हें जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं उन्होंने कहा कि दूषित पानी पीने के कारण आसपास के बच्चे और बूढ़े उल्टी, दस्त, बुखार व अन्य बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं।
पानी की समस्या को लेकर लोगों की ओर से जाम लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के जेई रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और इसका जल्द ही हल किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं ढाणी वासियों ने कहा कि जब तक सीवरेज लाइन साफ नहीं होगी और उनके घरों में स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं होगी वह जाम नहीं खोलेंगे। जिसके बाद अधिकारी ने मौके पर ही सीवरेज लाइन साफ करने के लिए मशीन बुलाई और कार्य शुरू कर दिया तो लोगों ने जाम खोल दिया।
नहरों में पानी आने के बाद आज जल घरों में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
जिसके बाद अलग-अलग कॉलोनियों में रोस्टर के अनुसार पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेंगी। बीते तीन दिनों से शहर के सभी जलघरों की टंकियां खाली पड़ी हैं जिसके बाद ट्यूबलों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!