किशोरियों व महिलाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से करें कार्य- उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में आज 8 जून को समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत “चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो” अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रैजेन्टेशन के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं, विशेषकर 10 से 19 आयु वर्ग की किशोरियों में महावारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया।
महिलाओं को स्वच्छ रहने की आदतों के प्रति जागरूक किया जायेगा
जिलास्तरीय कार्यशाला को उप विकास आयुक्त नें संबोधित करते हुए कहा कि “चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ्य रहो” अभियान सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है। स्वच्छता पर आधारित इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वच्छ रहने की आदतों के प्रति जागरूक किया जायेगा तभी महिलाएं स्वस्थ्य रहेगी। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी यह जानते हैं कि माहवारी हमारी समाज का अभिन्न अंग है इसे कैसे अपने समाज व परिवार में प्रोपर प्रबंधन की जानकारी होनी चाहिए। “चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ्य रहो” अभियान का मुख्य उदेश्य है कि इसके बारे में बात करते हुए कैसे महिलाओं, खासकर 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को जागरूक की जाए. उन्हें साफ-सफाई हाईजिन के अलावा सैनेट्री पैड के उपयोग, उपलब्धता, एफोर्डेबल एवं रिसाईकल कैसे कर सकते हैं या नहीं इस पर कार्य करने की आवश्यकता है।
महिलाएं सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद भोजन करती हैं
आज किशोरियों एवं महिलाओं में सबसे ज्यादा एनिमिया की शिकायत पायी जाती है, क्योंकि प्रोपर बिटामिन भोजन व न्युट्रिशियन उन्हें नहीं मिल पाता है। वर्तमान में हम सभी देखते हैं कि घर की महिलाएं सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद भोजन करती हैं। ऐसे मे आवश्यक है कि सभी साथ में बैठकर भोजन करें, ताकि सही पोषण के साथ उन्हें मान-सम्मान मिले। वहीं दूसरी ओर दहेज कूप्रथा को खत्म करने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है और बेटियों को स्वावलंबी व शिक्षित बनाने की जरूरत है। आज एकदिवसीय कार्यशाला एक बैठक न बनकर सिमित रहे बल्कि जमीनी स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम की टीम को सक्रिय करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सही मायने में महिलाओं को जागरूक किया जा सके।
ज्यादातर किशोरी लड़कियां सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रथाओं से अनभिज्ञ
कार्यशाला के दौरान श्री गागराई नें कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी संबंधी स्वच्छता के स्तर पर अभी भी काफी सुधार की आवश्यकता है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से घर-घर जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया जाय। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय पर आज भी महिलाए बात नहीं करती हैं तथा उन्हें इस विषय पर जानकारी देने वाले को भी आधी-अधूरी जानकारी होती है। ज्यादातर किशोरी लड़कियां सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रथाओं से अनभिज्ञ रहती हैं, जिसके कारण असुरक्षित एवं गलत माहवारी प्रथाओं को अनजाने में अपना लेती हैं, जिसके गंभीर हानिकारक प्रभाव किशोरियों पर पड़ता है। ’’चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’’ अभियान के अंतर्गत तिथिवार गतिविधियों को सुनिश्चित कर महावारी संबंधित गतिविधियों को जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ कर जागरूक करें।
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी को दिलाई माहवारी स्वच्छता शपथ….
हम झारखण्ड के निवासी अपने राज्य की सभी किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और कुशल जीवनशैली को प्रभावी बनाने के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरुकता, ज्ञान और सुविधाओं तक उनकी पहुंच को महत्त्वपूर्ण मानते हैं। “चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो” अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका और भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली गई साथ ही
शपथ
किशोरियों और महिलाओं को हर संभव प्रयासों से जागरूक करेंगे। माहवारी के दौरान उन तक नियमित रूप से सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता तथा सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेंगे।अपने आस-पास, अपने परिवार तथा समुदाय में माहवारी से जुडी भ्रांतियां और मिथक को हर संभव प्रयास से तोड़ते हुए सही ज्ञान और जागरूकता फैलाने में पूर्णत सहयोग प्रदान करेंगे। हम किशोरियों और महिलाओं को माहवारी ठोस कचरे का उचित निपटान हेतु जागरूक करेंगे। हम माहवारी के दौरान सभी किशोरियों और महिलाओं में नियमित तौर से साबुन के द्वारा हाथ धुलाई को प्राथमिकता देंगे।
शपथ
हम माहवारी में सही खान पान तथा पोषण को महत्व देंगे। हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठ और ईमानदारी से करेंगे। हम अपने समुदाय और जिला में स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का निर्माण के सपने को साकार करने के लिए तन-मन से योगदान करेंगे और अभियान को सफल बनाएंगे। हम अपने जिले की सभी किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति समर्पित हैं।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता, सरायकेला रंजीत ठाकुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित रहे।
जमशेदपुर: भू-माफिया बेच रहे सरकारी जमीन,कदमा-सोनारी में बन रहे घर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!