कार्यक्रम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत-डीसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत समुदायिक भवन सभागार में आज 12 जनवरी को साथिया सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा एवं अतिथि द्वारा सामूहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि साथिया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है, साथ ही कहा कि साथिया लोगों के अंदर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को मिटाने हेतु जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि आज किशोर-किशोरी एवं युवा वर्ग अपनी समस्या को किसी के साथ साझा नहीं कर पाते हैं, तो समस्या अपने साथियों के साथ साझा करें। कहा कि किशोर उम्र में बच्चों की सबसे बड़ी समस्या कुपोषण तथा एनीमिया है, जिसकी रोकथाम के लिए संतुलित आहार, अनुशासन एवं नियमित दिनचर्या का पालन करना आवश्यक है।
…इससे उन्हें मानसिक समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी-डॉ. अजय सिन्हा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य एक ज्वलंत मुद्दा है, इससे बचने के लिए सभी बच्चे, किशोर-किशोरियों को अपने माता-पिता,भाई-बहन को दोस्त बनाकर अपनी परेशानी उनसे साझा करनी चाहिए, इससे उन्हें मानसिक समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर के पोषण को बढ़ाना, यौन प्रजनन और मातृ स्वास्थ्य को सक्षम बनाना, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाना, किशोरों में क्षति और हिंसा की रोकथाम, नशावृति की रोकथाम, गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन करना शामिल है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!