जिले में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रथम चक्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शारीरिक जाँच करते हुए एमडीटी की दवा दी जा रही है
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ .अजय सिन्हा द्वारा जानकारी दी कि जिले में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंडवार टीम का गठन कर कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की पूर्ण शारीरिक जाँच की जा रही है, इस क्रम में कुष्ठ के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर चिकित्सक के द्वारा पुनः उनकी शारीरिक जाँच करते हुए एमडीटी की दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लोगों को कुष्ठ के लक्षण एवं इलाज के बारे जानकारी दी जा रही है।
लीडरशिप
बैठक के दौरान उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु लीडरशिप लेकर कार्य करते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने, तथा विभिन्न माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, DRCHO सरायकेला खरसावां, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!