आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में नशा-मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
ऑटोक्लस्टर स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में नशा-मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि समूचे देश में नशे से अधिक प्रभावित जिलों में 15 अगस्त’ 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान आरंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि विषय की गंभीरता एवं समस्या की जटिलता को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा, “नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सबसे पहले हमें इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी। दुकानों में गुटका तथा अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फंसती जा रही है। नशे के इस दानव को समाप्त करने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।”
अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें, ताकि वे गलत रास्ते पर आगे न बढ़ें-डीसी
अपने संबोधन के क्रम में उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में नई पीढ़ियों में नशा का प्रचलन काफी विकसित हो रही है ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के एक्टिविटीज, उनके आइक्यू लेवल एवं मानसिक बदलाव पर विशेष ध्यान रखें ताकि बच्चे को नशे की ओर बढ़ने से पूर्व या प्रथम चरण में ही रोका जा सके। उपायुक्त ने कहा नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायिक प्रशासन के साथ सबका सहयोग अपेक्षित है।
युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाने की ज़िम्मेदारी हमारी-एसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहा, “हमारी युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाने का हम सभी का सामूहिक दायित्व है सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि नशे की लत के शिकार बच्चों या लोगों को नशे की लत से निकाल समाज की विकास में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि यह निरंतर चलने वाला अभियान है। उन्होंने कहा कि जिले में नशीली चीज़ों की अवैध खेती भी की जा रही है, जिस पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नशीली पदार्थ या 21 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब आदि बेचना अपराध है। इससे परहेज करें.
..लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा सके
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इससे पूर्व s.o.p. तैयार करने को लेकर प्रमंडलीय स्तरीय कार्यशाला की गई थी, ताकि मामले की जटिलता एवं गंभीरता को पदाधिकारी समझ सके। उन्होंने कहा कि सप्लाई एवं डिमांड पर अंकुश लगाने पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में सभी पुलिस पदाधिकारी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के चयनित नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि प्रशासनिक कानूनी एवं ज्यूडिशरी के साथ-साथ स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के दृष्टिकोण से लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा सके।
वॉलिंटियर के रूप में विकसित कर नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे
उपायुक्त ने कहा जिले के सभी पदाधिकारी ऐसे विद्यालय/कॉलेज जो नशा हब के रूप में विकसित होने की संभावनाएं हैं, वैसे 85 स्कूल/कॉलेज को गोद लिया गया है। वहां पदाधिकारी चयनित नोडल पदाधिकारी के माध्यम से बच्चों के साथ सीधा संवाद कर बच्चों को एपी वॉलिंटियर के रूप में विकसित कर नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
जमशेदपुर: मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के खिलाफ ऊर्जा मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज
…एडमिट कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई जा सकेगी
उपायुक्त ने कहा कि जिले में जल्द ही डीएक्टिवेट सेंटर प्रारंभ होगा जहां एडिक्टेड बच्चों लोगों को काउंसिल का नशा से मुक्ति दिलाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिले में जल्द ही जिले के सदर अस्पताल मे (एटीएफ) एंटी ड्रग ट्रीटमेंट फैसिलिटी भी बनाई जा रही है, जहां वैसे एडिक्टेड लोग जिन्हें काउंसलिंग के साथ चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता पड़ती है, को एडमिट कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई जा सकेगी।
इससे पहले कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, डालसा सचिव श्री कुमार कांति प्रसाद, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुरईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स,भूमि सुधार उप समाहर्ता सरोज तिर्की, उप सम्हार्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!