अमलगम स्टील ने गम्हरिया सीएचसी को लिया गोद, जीर्णोद्धार कार्यक्रम का मंत्री चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास
गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आज 28 मार्च को अमलगम स्टील, आदित्यपुर एवं स्वास्थ्य विभाग, सरायकेला के सहयोग से सीएचसी गम्हरिया के जीर्णोद्धार को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित हुए। चंपई सोरेन ने CSR मद से अमलगम स्टील द्वारा सीएससी गम्हरिया को गोद लेकर जीर्णोद्धार किए जाने वाले कार्यक्रम का शिलान्यास किया।
सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थान में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को कृतसंकल्प- मंत्री
इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। जिले में उद्योग जगत के सहयोग से सदर अस्पताल सरायकेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई, अनुमंडल अस्पताल चांडिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी प्रकार इनके सहयोग से कई विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मंत्री ने कहा-राज्य की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रधान कराना सरकार की प्राथमिकता
श्री सोरेन ने कहा कि गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में लगभग 13 सौ से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां हैं। उद्योग जगत अगर ईमानदारी से अपनी कमाई का 2% हिस्सा भी झारखंड के विकास में खर्च कर दें, तो झारखंड की तकदीर बदल सकती है। चंपई सोरेन ने कहा कि निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्रदान कराने, किसानों की आय में वृद्धि करने तथा दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधाएं प्रधान कराना सरकार की प्राथमिकता है।
गम्हरिया सीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है-उपायुक्त
उपायुक्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंत्री चंपई सोरेन एवं अमलगम स्टील के प्रतिनिधियों को जिले वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अमलगम स्टील के सहयोग से सीएचसी, गम्हरिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और अस्पताल का आधुनिकीरण किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा इस सीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कोविड-19 के दौरान भी सीएसआर मद से विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग किया गया था. उन्होंने की आगे भी इसके लिए पहल की जाएगी ।
मृत सहिया के आश्रितों को मंत्री ने रु 75000 का चेक सौंपा, बेहतर कार्य करने वाले सहिया दीदियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान कोविड टीकाकरण में कार्यरत मृत सहिया के परिवार को 75000 का चेक प्रदान किया गया, वहीं जिले में बेहतर कार्य करने वाले सहिया दीदियों को चंपई सोरेन द्वारा सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि अपने एवं अपने परिवार का चिंता किए बगैर लोगों की सेवा करना सराहनीय है.
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, अंचलाधिकारी गम्हरिया, एमओआईसी गम्हरिया एवं अमलगम स्टील के कई प्रतिनिधि गण वो अन्य उपस्थित रहे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!