लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर उपायुक्त ने दिया बल
समाहरणालय सभगार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। वही सभी एएनसी में गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच निश्चित रूप से करने का निदेश दिया।
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी महिलाओं व किशोरियों की स्वास्थ्य- जाँच कराने के निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया। वैसे स्वास्थ्य केंद्र, जिनकी स्थिति काफी जर्जर है एवं पहुंच पथ दयनीय है,उन स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर एमटीसी में एडमिट कराएं, ताकि बच्चे का उचित देखभाल हो सके। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट रोगियों की पहचान करने तथा यक्षमा के चिन्हित मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं एच आई वी जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी महिलाओं व किशोरियों की स्वास्थ्य- जाँच कराने के निर्देश दिए।
भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण हो
उपायुक्त नें सभी मेडिकल ऑफिसर्स को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, आंख जांच कर बच्चों एवं परिजनों को नि:शुल्क चश्मा वितरण करने, मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण मे भी शत-प्रतिशत बच्चों एवं महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण सुनिश्चित करने, आइडिया/एमडीए के तहत सभी दवाईयां ससमय वितरण करनें (अपनें समक्ष खिलाने) के निदेश दिए। वही ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा खाना एवं क्लिनिक का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाने तथा अच्छी/सही दवाएं उचित मूल्य पर आम जनों को मिले, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें, अवैध तरिके से संचालित केन्द्रो पर नियम संगत करवाई करे तथा वैध केन्द्रो पर शिशुओ का लिंग जाँच ना हो यह सुनिश्चित करे।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, डीपीएम एनआरएलएम, सभी एमओआईसी, सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सरायकेला : नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के अभिवावकों का अहम रोल-उपायुक्त
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!