
अभियान के तहत आज से ‘मिशन इंद्रधनुष 5.0’ के प्रथम चरण की शुरुआत, गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का होगा टीकाकरण
फ्रंटलाइन वर्कर एवं सहिया दीदियों के सहयोग से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, इनके मांग पर विचार कर रही है सरकार- बन्ना गुप्ता
“मिशन इंद्रधनुष 5.0” अभियान के प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ आज सोमवार को जिले के सदर अस्पताल परिसर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी- सरायकेला राम कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वास्थ्य की दशा-दिशा मजबूत करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है-बन्ना गुप्ता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के छूटे हुए टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को विभिन्न प्रकार की 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दशा-दिशा मजबूत करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।
हमारा एडवांस/पूर्वर्ती प्लानिंग वाली सोच है
उन्होंने कहा, “झारखण्ड जरूर ट्राइबल और पिछड़ा स्टेट है, परन्तु हमारा एडवांस/पूर्वर्ती प्लानिंग वाली सोच है और हम एडवांस/पूर्वर्ती प्लानिंग में काम करने वाले लोग हैं। जब हम शिशु-मातृ मृत्यु दर,संस्थागत प्रसव, काला जार,पोलियो की समीक्षा करते हैं, फैलीरिया की समीक्षा करते हैं या हमने पूर्व में कोविड जैसी महामारी को झेला है, तब समझ आया है कि जब सारी दुनिया डरती थी, तब आपने अपनी सूझ बुझ मेहनत के साथ स्वास्थ्य की दिशा-दशा और और मानवता को जीवित रखने के लिए आप लोगों ने जान की बाजी लगाई है।”
हमारी सहिया दीदियों की मांग पर हम विचार कर रहे हैं
उन्होंने आगे कहा, “पहले लोग कहते थे कि स्वास्थ्य सुविधा केवल निजी हाथों के स्वास्थ्य विभाग सुरक्षित होते हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि निजी क्षेत्रों में भी 25% साथ दिया और 75% लोगों ने आत्म समर्पण किया तब स्वास्थ्य विभाग और आप लोगों ने जान की बाजी लगाकर झारखंड की जनता को बचाने का काम किया है। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर एवं सहिया दीदियों के सहयोग से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है , हमारी सहिया दीदियों की मांग पर हम विचार कर रहे हैं, मुख्यमंत्री जी एवं केंद्रीय मंत्री के समक्ष इनके मानदेय बढ़ोतरी सम्बन्धित बिन्दुओं को रखा गया है. जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा।”
इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि “मिशन इंद्रधनुष 5.0” के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सफल संचालन मे सभी का सहयोग अपेक्षित है।
अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार-उपायुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्री महोदय की उपस्थिति से फ्रंटलाइन वर्कर सहिया दीदियों का उत्साह बढ़ा है। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है,अभियान को सफल बनाने में ज़िले के फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं क्षेत्र में कार्य करने वाले दीदियों का अहम योगदान होगा।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा नेंकार्यक्रम के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभियान के तहत तीन चरण 07 से 12 अगस्त 11-16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर को गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 0 से 2 वर्ष के 2379 बच्चे, 2 से 5 साल के 515 बच्चे, एवं 550 गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण किया जायेगा।
रांची: सरकारी स्कूलों में होंगे 3 बदलाव, सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा निर्देश

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!