उपायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 को लेकर बैठक सम्पन्न
अभियान के जरिए डोर टू डोर सर्वे कर शारीरिक जाँच कर स्कीन डिजिस रोगियों की किया जायेगा चिन्हित
उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आज 10 जून को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 के तहत बैठक आहूत की हुई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, WHO रांची से डॉ मनोज कुमार, जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ ए के सिन्हा, DPM निर्मल दास सभी MOIC एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के 1301 गाँव हेतु कुल 1811 टीम का किया गया है गठन, अभियान के तहत कुल 1341271 लोगों की होगी शारीरिक जाँच- उपायुक्त
उक्त बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 15 जून से 28 जून तक जिले में चलाए जा रहे कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लेपोरेसी कंसलटेंट डॉ निशात कुमार नें पीपीटी के माध्यम से समिति के सभी सदस्यों को इस अभियान के कार्य प्रणाली के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस अभियान के जरिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गठित टीम के द्वारा कुष्ठ रोगियों की पहचान करते हुए उनके इलाज के लिए कार्य किया जा रहा है।
मौके पर बताया गया कि कुष्ठ रोग के उन्मूलन को लेकर इस अभियान के तहत जिला अंतरागत कुल 1301 गाँव में डोर टू डोर सर्वे के लिए कुल 1811 टीम बनाया गया है, जिनमें कुल 349 सुपरवाइजर 1289 सहिया के अतिरिक्त आशा दीदी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्य करेंगे। बताया गया कि अभियान के तहत कुल 1341271 लोगों का शारीरिक जाँच किया कर स्कीन डिजिस रोगियों की पहचान की जाएगी।
कुष्ठ रोग को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर दूर किया जाय
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में छिपे हुए नए कुष्ठ रोगियों, स्किन डिजिस रोगियों की खोज करना और उनका नियमित पूरा उपचार कराना है। प्रखंड स्तर पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण तथा शीघ्र पूर्ण कर लें, ताकि बेहतर कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि समाज में कुष्ठ के संचरण को रोकना एवं कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से लोगों का बचाव करना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग के साथ तालमेल स्थापित कर इमानदारी डोर- टू- डोर जाकर स्किन डिजिस रोगियों की पहचान करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए लोगों में कुष्ठ रोग को लेकर फैली भ्रांतियों को भी समाप्त करने का कार्य किया जाए।
जमशेदपुर:स्कूलों में गर्मी छुट्टी 12 दिनों तक बढ़ाने की मांग
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!