यह जागरूकता वाहन आगामी तीन दिन तक दोनों अनुमंडल के सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सही पोषण एवं पौष्टिक आहार के प्रति करेगा जागरूक-उपायुक्त
1 से 30 सितम्बर तक पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने में सभी जिलावासियों का सहयोग आपेक्षित-उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, ITDA के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दौराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला समाद आचार्य एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने संयुक्त रूप से पोषण अभियान 2022 के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता उदेश्य से समहरणालय भवन परिसर से दो जागरूकता वाहन को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई
इस दौरान सेल्फी पॉइंट्स पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत तमाम पदाधिकारीगण ने PHOTOS खिंचवाया. इसके अतिरिक्त हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं आम जनमानस को पोषण अभियान 2022 में अपने सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सही पोषण, पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
पोषण रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का किया जाएगा प्रयास
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज रवाना किए गए दो जागरूकता वाहनों के माध्यम से आगामी तीन दिन तक सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र, टोला मोहल्ला में रथ के माध्यम से टीकाकरण, खान पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, डायरिया एवं एनीमिया की रोकथाम पर विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने की जानकारियों से अवगत कराएंगे।
Exclusive Interview With Kunal Sarangi | Mashal News
बाल-विवाह पर प्रतिबंध लगे-डीसी
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा, “आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इससे मुक्त होने के लिए हम सभी नागरिकों का जागरूक होना अति आवश्यक है, जिसकी शुरुआत हमें अपने घर अपने गांव से करनी चाहिए. इसकी रोकथाम हेतु विशेषकर बाल-विवाह पर प्रतिबंध होना चाहिए एवं वैसे कुपोषित बच्चे, जो दिखने में कुपोषित हैं उन्हें एमटीसी में भर्ती करवा कर उन्हें स्वस्थ कर घर भेजना हम सबकी जिम्मेदारी है.”
जिले में कोई भी बच्चा कुपोषित न हो
इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में अति कुपोषित बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है. पिछले वर्ष 471 थी, वह अब 278 हो गयी है। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में यह शून्य में हो और न केवल इस पोषण मां अपितु सभी को साल भर यह प्रयास करना चाहिए कि जिले में कोई भी बच्चा कुपोषित न हो एवं कोई भी माता एनीमिया ग्रसित न हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, ITDA निदेशक संदीप कुमार दौराइबूरू,उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा, सेविका, सहिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!