माहवारी स्वच्छ्ता समेत सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन कैंसर के खतरों से भी अवगत हुई महिलाएं
विद्यालय में अध्ययन कर रही किशोरियों एवं उनकी माताओं को माहवारी स्वच्छ्ता एवं महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु पोटका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में किशोरी व महिला स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की बच्चियों, माताओं एव विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए माहवारी स्वास्थ्य की जानकारी व स्वच्छता बेहद अहम
कार्यशाला के दौरान ग्रामीण महिलाओं से जब पूछा गया – महिलाओं को माहवारी क्यों होती है? ज्यादातर महिलाएं जो माहवारी की प्रक्रिया से हर महीने गुजरती है, वह भी इस सामान्य से सवाल का जबाब नहीं दे पाई। इसके बाद महिलाओं को महिलाओं के प्रजनन तंत्र, उनकी कार्यशैली, हार्मोनल बदलाव इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं माहवारी के दौरान होने वाले मानसिक और भावनात्मक बदलावों पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि किशोरियों व महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए माहवारी स्वास्थ्य की जानकारी व स्वच्छता बेहद अहम है, वहीं सुरक्षित स्वच्छता साधनों के इस्तेमाल न करने के कारण बड़े पैमाने पर महिलाएं संक्रमण समेत सर्वाइकल कैंसर जैसे कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाती है।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda | Exclusive Interview with Crew | Mashal News
माहवारी के दौरान सुरक्षित साधनों का इस्तेमाल
माहवारी के दौरान सुरक्षित साधनों का इस्तेमाल करना बेहद अहम है, इसके लिए महिलाएं माहवारी के दौरान सैनिटरी पैड, रियूजेबल पैड, मेंस्ट्रुअल कप इत्यादि अपने सुविधानुसार किसी भी साधन का उपयोग कर सकती हैं। इसी दौरान विश्व भर में महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के खतरे के बारे में भी महिलाओं को अवगत करवाया गया। महिलाओं से माहवारी स्वच्छता के साथ-साथ पोषण, स्वास्थ्य चेक-अप व अन्य जुड़े पहलुओं पर भी बात की गई।
प्रशिक्षक की भूमिका में रहे निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टाँगराइन में आयोजित किशोरी व महिला स्वास्थ्य कार्यशाला के दौरान निश्चय के संस्थापक एवं झारखंड के पैडमैन के रुप में पहचाने जाने वाले तरुण कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। कार्यशाला के आयोजन में प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यशाला के दौरान किशोरियों, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति से समेत लगभग 100 लोग उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!