ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में होगा ऑपरेशन
पोटका 10 दिसंबर – पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत, सिदिरसाई गांव के निवासी केंसर पीड़ित 45 वर्षीय गुड़ू सरदार के नाम पर गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कैंसर के उपचार हेतु दो लाख अठ्ठारह हजार रुपए स्वीकृत हुआ। अभी इसका ऑपरेशन ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, तामुलिया में किया जाएगा।
घाव की पुष्टि कैंसर के रूप में हुई
ज्ञात हो कि आठ-दस महीना पहले गुड़ू सरदार के मुंह पर निचले जबड़े में एक घाव हुआ था । झाड़-फूंक एवं जादू टोने के चक्कर में वह अपना सब कुछ गंवा दिया। जब उसके परिवार सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी के संपर्क में आए, तो उन्हें सर्वप्रथम मेहरबाई हॉस्पिटल टाटानगर लाया गया. वहां जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, तामूलिया लाया गया, जहां उस घाव की पुष्टि कैंसर के रूप में हुई।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
युवा की सचिव वर्नाली चक्रवर्ती के सहयोग से उनकी चिकित्सा हेतु उक्त रकम स्वीकृत हो पाई
तत्पश्चात गंभीर बीमारी योजना के तहत सदर अस्पताल में आवेदन देने की योजना बनी मगर जाति ,आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र देर से बनने के कारण उसकी फाइल तैयार नहीं हुई। जैसे ही अंचल अधिकारी, पोटका को बीमारी की खबर लगी, तो एक ही दिन में सारा प्रमाण पत्र बन गया एवं संबंधित फाइल को जिला चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। झारखंड स्वास्थ्य मंत्री के सचिव संजय ठाकुर एवं युवा की सचिव वर्नाली चक्रवर्ती के सहयोग से उनकी चिकित्सा हेतु उक्त रकम स्वीकृत हो पाई। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल ने सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!