टेस्टिंग रिसर्च में पैंटीन, हर्बल एसेंस जैसे ब्रैंड्स में कैंसरकारी केमिकल पाए जाने की बात सामने आई है। इसके चलते इन कंज्यूमर गुड्स को बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने इन्हें बाजार से वापस ले लिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार
घबराए नहीं , भारत के बाज़ार से नहीं , कनाडा और अमेरिका के मार्केट से हटाया गया है । इन देशों में हुए परीक्षणों में इन ब्रैंड के शैंपू और कंडीशनर में कैंसर पैदा करने वाला रसायन बेंजीन पाया गया था। इसके बाद मंगलवार 21 दिसंबर को खबर आई कि P&G ने इन्हें कनाडा और अमेरिका के मार्केट से हटा लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार P&G ने कहा है कि उसने स्वेच्छा से ये फैसला किया है।
भारतीय यूज़र को लग सकता है झटका
भारत में भी P&G के कई उत्पाद इस्तेमाल किए जाते हैं. यहां कई उपभोक्ता पैंटीन और हर्बल एसेंस के रेग्युलर यूजर हैं।उनके लिए ये खबर झटका देने वाली है। उधर P&G ने वापस बुलाए गए प्रोडक्ट्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है, जिन्हें कनाडा और अमेरिकी बाजारों में और ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यम से बेचा गया था।
जॉनसन एंड जॉनसन के साथ भी हो चुका है ऐसा
इस साल की शुरुआत में एक अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के साथ भी ऐसा ही वाक्या पेश आया था।
तब कहा गया कि कंपनी के बनाए कुछ संसक्रीम प्रोडक्ट्स में ऐसा ही रसायन मौजूद है जो कैंसर का कारण बन सकता था। इसके बाद J&J ने भी अपने प्रोडक्ट्स को बाज़ार से हटा लिया था।
क्या है वो कैंसरकारी तत्त्व?
वो तत्त्व है बेंजीन, बेंजीन को मानव कार्सिनोजेन के रूप में सोर्ट ऑउट किया जाता है। इसके संपर्क में आने से कैंसर हो सकता है। इसे एक ऐसे पदार्थ के रूप में समझा जाता है जिसे जोखिम के स्तर को ध्यान में रखते हुए उचित मात्रा में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऐसा न करने पर ये कैंसर का कारण बन सकता है।हालांकि अमेरिकी सरकार की (EPA) के परीक्षण में पाया गया कि बाज़ार से हटाए गए इन प्रोडक्ट्स के दैनिक उपयोग से स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!