रन का समापन होगा बिरसा मुंडा स्टेडियम में
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के सौजन्य से फिट इंडिया अभियान के तहत शनिवार 29 अक्टूबर को “फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0” का आयोजन किया गया है। इंडोर स्टेडियम, सरायकेला से 29 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे यह दौड़ शुरू होगी एवं बिरसा मुंडा स्टेडियम में इसका समापन होगा। सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस रन कम वॉक कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इसका उद्देश्य फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है ।
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
इसका उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना है
ज्ञात हो कि सरकार ने अपने दैनिक दिनचर्या में आधा घंटा व्यायाम के लिए निकालने के लिए संपूर्ण देश में फिट इंडिया महा अभियान चला रखा है। इसका उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना है। लोग इस भाग-दौड़ में अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। इससे कई बीमारियों से ग्रसित होने का हमेशा खतरा बना रहता है। इसलिए आवश्यक है कि हर दिन लोग केवल आधा घंटा भी अपने फ़िटनेस के लिए देते हैं तो इसके सकारात्मक परिणाम निश्चित रूप से आएंगे। जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने विभिन्न खेल संघ के सदस्यों से इस दौड़ में शामिल होने की अपील की है।
केरल : एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते खतरे को देखते हुए बढ़ाई सतर्कता
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!