अंतरराज्यीय बाडर पर 24 घंटों बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी। यह निर्देश पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने दिया है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के साथ स्थानीय एनआइसी सभागार से वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड से बचाव की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि सभी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर टीकाकरण व कोविड जांच के लिए संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। टीम के सभी सदस्य केंद्रों पर ससमय उपस्थित रहेंगे। इस दौरान यात्रियों की कोविड जांच कर टीका नहीं लेने वाले व्यक्ति का आन स्पाट वैक्सीन देना सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कांफ्रेसिग में मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन व सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत कोविड जांच बढ़ाने की बात कही। बताया कि कोविड का मरीज मिलने पर संबंधित स्थान को कंटेनटमेंट जोन भी घोषित किया जाना है। उन्होंने तीनों एसडीओ को किसी प्रकार के बड़े सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति नहीं देने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए 15 से 18 वर्ग के किशोरों का अधिकाधिक टीकाकरण कराने की बात कही। बैठक में डीडीसी मेघा भारद्ववाज सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
बाक्स:
दोनों डोज नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगेगी रोक :
: बुधवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में एसपी ने सभी सरकारी कर्मियों व पुलिस कर्मियों को भी मास्क के साथ ही बाहर निकलने की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि दोनों डोज नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह बगैर मास्क के डयूटी नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!