जमशेदपुर से एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन होने की बात सामने आ रही है. इससे आपके शरीर में नया खून बनता है और आप पहले से ज्यादा चुस्त दुरुस्त् बनते हैं। इसके अलावा आपके खून देने से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। 18 से 60 वर्ष की आयु तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अपना रक्तदान कर सकता है। जिससे किसी की भी जान बच सकती है. सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार के सौजन्य से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 4 सितंबर 2022 रविवार को सारजमदा जाकता क्लब भवन में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगी पद्मश्री जमुना टुडू
शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा । रक्तदान शिविर का उद्घाटन पद्मश्री जमुना टुडू करेंगी। इसके साथ साथ क्षेत्र के पांच शिक्षकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। रक्तदान शिविर तैयारी समिति का भी गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जितराई मुर्मू को संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। शिविर में कुल 100 युनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है । यह जानकारी संस्था के संस्थापक सचिव राजेश मार्डी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। रक्तदान के बाद साथियों को सम्मानित किया जाएगा और जरुरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!