झारखंड सरकार गायों के इलाज के लिए ‘Animal Ambulance’ सेवा शुरू करने जा रही है, एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गायों को बिना देरी के पशु चिकित्सालय भेजा जा सकेगा, पूरे राज्य में Animal Ambulance मुहैया कराने को लेकर तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है. साथ ही अगर गोवंशी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार के लिए भी गौ मुक्तिधाम बनाने की योजना पर तैयारी चल रही है. वहीं, झारखंड सरकार ने इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में सड़कों पर पशु एंबुलेंस के जरिए अस्पताल जाते दिखेंगी. जिनका Model Animal Hospital में इलाज कराया जाएगा. झारखंड सरकार गौशालाओं को Rescue Vehicle भी उपलब्ध उपलब्ध कराने जा रही है |
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बदल पत्रलेख ने जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन सड़कों पर जानवर घायल अवस्था पर दिखते हैं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए समाज सेवियों का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई पशुओं की जान भी चली जाती है लेकिन अब वह हालत बदलने जा रही है | पशुओं के तत्काल रेस्क्यू करने के लिए गौशालाओं को हम लोग वाहन भी उपलब्ध कराएंगे जो पशु की जान बचाने में मददगार साबित होगा | पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड दूसरा बनने जा रहा है जो पशु एंबुलेंस की शुरुआत करने जा रहा है | मंत्री बादल पत्रलेख का यह भी कहना है कि अनुदान पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत की गई है | जिसमें सिर्फ पशु ही नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके लिए शेड भी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा , साथ ही साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में गौ मुक्तिधाम भी बनाने की तैयारी है. जिस तरह इंसान को मुक्ति देने के लिए मुक्तिधाम होता है, उसी स्तर पर गौ मुक्तिधाम भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!