बच्चों ने दिया स्वच्छता का सन्देश
स्वच्छ भारत अभियान शहरी (2.0) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने शहर को अव्वल बनाने की जद्दोजहद सिर्फ जुगसलाई नगर परिषद ही नहीं, बल्कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले बच्चे भी कर रहे हैं। जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार “स्वच्छ कॉम्पिटिशन” के तहत “वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता ” का आयोजन ब्रांड एंबेसेडर के साथ समन्वयन किया गया। बच्चों द्वारा जगह-जगह दीवारों को चिन्हित कर उन पर स्वच्छता संबन्धित पेटिंग कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, ताकि शहर साफ़-सुथरा रहे।
कहां-कहां किया गया ?
जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया, जहां पहले दीवारें खाली थीं. वहां बच्चों ने स्वच्छता के प्रति अपनी समझ और संदेशों को विभिन्न रंगों के माध्यम से उकेरा. इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. आज जहां-जहां स्वच्छता संबन्धित पेटिंग की गई हैं, वे हैं-मनीष परफ्यूमरी, स्टेशन रोड, वार्ड नंबर 12, गोलछा बाजार, वार्ड 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड 12 और आरपी पटेल, वार्ड नम्बर 13.
प्रतिभागी-
- शाहिल शर्मा
- मानसी
- निकिता
- श्री कुमारी
आदतों में बदलाव कर अपने शहर को स्वच्छ बना सकते हैं
बच्चों ने बताया, “लोग बिना सोचे समझे इधर उधर पान खाकर थूक देते हैं, शौच करते हैं या कचरे फेक देते हैं, जिससे दीवारे गंदी लगती हैं और साथ ही शहर की छवि धूमिल होती है। दीवारों में पेंटिग करके हम लोग यह संदेश देना चाहते है कि स्वच्छता हमारे हाथ में है, हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव कर अपने शहर को स्वच्छ बना सकते हैं।“
इसे भी पढ़ें-झारखंड : 300 थानों में महिला हेल्प डेस्क खुलेगा,सीआईडी एसपी के नेतृत्व में बनी टीम
बच्चों द्वारा इस प्रकार का पहल काफी सराहनीय-कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों द्वारा इस प्रकार का पहल काफी सराहनीय है। बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते हैं. उनके द्वारा जागरुकता फैलाने हेतु इस तरह का कार्य करने से नगर परिषद् के नागरिक स्वच्छता को लेकर और जागरूक होंगे।
इस मौके पर नगर प्रबंधक, स्वच्छ्ता विषेषज्ञ, ब्रांड एंबेसेडर सुनीता शर्मा, चंद्रलाता जैन तथा प्रतिभागी मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!