झारखंड सरकार और श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के बीच एमओयू हुआ है. एमओयू के अंतर्गत प्रतिवर्ष झारखंड के एक हजार हार्ट मरीजों का मुफ्त इलाज गुजरात के श्री सत्य साई हॉस्पिटल में होगा. झारखंड सरकार इन मरीजों के यात्रा पर प्रति मरीज 10 हजार रुपया खर्च करेगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इसे एतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस एमओयू से श्री सत्य साई हॉस्पिटल राजकोट और अहमदाबाद में झारखंड के युवा तथा वयस्कों का मुफ्त हार्ट का इलाज होगा.
मरीजों की स्क्रीनिंग जिला स्तर पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में जो लोग इलाज नहीं करा पाते हैं ऐसे में यह व्यवस्था उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस योजना के तहत अहमदाबाद स्थित साईं हृदय अस्पताल में तीन माह से 18 वर्ष के बीच के बच्चों और राजकोट में 18 से 65 वर्ष तक के लोगों की हृदय संबंधी बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा. मरीजों की स्क्रीनिंग जिला स्तर पर कराई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष योगा एप एवं ट्रैकिंग पेशेंट एप की लांचिंग भी की.
प्रशांति रिसर्च फाउंडेशन की ओर से राजकोट और अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साई हास्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने बताया कि राजकोट में 2008 में यह सिलसिला शुरू हुआ था. अब तक 16 लाख से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है और 16000 मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए हैं. 2 सितंबर को लगने वाले शिविर के लिए अब तक 250 मरीजों ने पंजीकरण करा चुके हैं. शिविर का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे.
संगठन के राज्य अध्यक्ष मनोज बत्रा ने बताया कि 22 अगस्त को चिकित्सा विभाग और प्रशांति रिसर्च फाउंडेशन के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. इसके तहत हर साल 1000 मरीजों का मुफ्त इलाज श्री सत्य साई हार्ट अस्पताल की ओर से किया जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!