सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक आदि में कैम्प
जिला को टीबी रोग से मुक्त बनाने तथा टीबी रोगियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह- जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव के निर्देशानुसार 28 से 30 नवंबर तक सभी प्रखंड के हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक आदि में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । टीबी के ACF(Active Case Finding) को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत स्वास्थ्य केन्द्रवार सहिया एवं एएनएम को टैग करते हुए आयोजित कैम्प तक ज्यादा से ज्यादा संभावित मरीजों को भेजने तथा बलगम संग्रह करवाकर जांच हेतु नजदीकी माइक्रोस्कोपिक केन्द्र पर सैम्पल भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
ACF में सहयोग कर जिला को टीबी मुक्त बनाने को पंचायत प्रतिनिधियों से उपायुक्त ने की सहयोग की अपील
उपायुक्त द्वारा कैम्प को लेकर लोगों में जागरूकता लाने ताकि ज्यादा से ज्यादा टीबी संभावित मरीजों का जांच सुनिश्चित किया जा सके, इस हेतु पंचायत जन प्रतिनिधियों यथा- जिला परिषद सदस्य गण, मुखिया, पंसस एवं सभी वार्ड पार्षद से सहयोग की अपील की गई है। उन्होने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि होने के नाते आपका ग्रामीणों से सीधा जुड़ाव होता है, ऐसे में इस अभियान की सफलता के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए कैम्प में भेजें।
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के लक्षण
1.दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना 2. सांस फूलना 3. सांस लेने में तकलीफ होना
2.शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना 5. सीने में दर्द होना 6. अचानक से वजन का घटना 7. भूख में कमी आना 8. बलगम के साथ खून आना 9. लगातार खांसी आना 10. थकान होना या बुखार आना
ट्यूबरक्लोसिस से कैसे बचें ?
1.दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें
2.टीबी(ट्यूबरकुलोसिस) से पीड़ित व्यक्ति के पास न जाएं और अगर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं
3.ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित मरीज के बिस्तर, रुमाल या तैलिया आदि का इस्तेमाल न करें
4.अगर आपके आस-पास कोई खांस रहा है तो अपने मुंह को रुमाल से ढक लें और वहां से दूर हट जाएं
जमशेदपुर: 7 स्थानों पर बनेंगे पुलिस आउटपोस्ट व वाच टावर, 24 घंटे होगी निगरानी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!