RIP Senior Theater Artist of Jharkhand kuldev Mahto | Mashal News
‘हर घर में नल, हर नल में जल’ के लिए लोगों को किया जाएगा जागरुक
समाहरणालय से जल जीवन मिशन प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह ने रवाना किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर एवं जमशेदपुर तथा सभी जिला समन्वयक मौजूद रहे। जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगा। ग्रामीणों को जल का संरक्षण करने के तरीकों के बारे में बताएगा। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जागरूकता वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व को बताने के साथ साथ विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति किये जाने के विषय मे जानकारी मुहैया कराया जाएगा ।
जमशेदपुर : शहर के कई इलाकों में “पेयजल श्रोतों के रखरखाव और स्वच्छता” विषय पर नुक्कड़ नाटक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!