
क्या मजाल,.. कोई पदाधिकारी किसी ऐसे लोगों को टोक दें
झारखंड की सरकार द्वारा एक अरसे के बाद एक नेक काम जनहित में किया गया प्रतीत हो रहा कैंसर की जननी पान पराग गुटका, तंबाकू और तंबाकू जनित वस्तुओं को जनहित में प्रतिबंधित किया गया. इसके लिए सिख समाज आंदोलन समिति के प्रेसिडेंट सरदार अवतार सिंह भाटिया ने झारखंड सरकार के इस कड़े फैसले कि सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ आदेश ही न रहे, इस पर कड़ाई से अमल होना चाहिए.
केंद्र सरकार ने पूरे हिंदुस्तान के लिए कई वर्ष पहले एक आदेश जारी किया था
केंद्र सरकार ने पूरे हिंदुस्तान के लिए कई वर्ष पहले एक आदेश जारी किया था. उस आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले लोगों पर ₹200 का जुर्माना रखा गया. पूरे हिंदुस्तान के चौक चौराहों पर तथा झारखंड में जमशेदपुर के वोल्टास बिल्डिंग के पास हजारों लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम धूम्रपान करते नजर आ जाएंगे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि कई वर्ष हुए इस आदेश को जारी किए, लेकिन पूरे हिंदुस्तान में 500 लोगों पर भी जुर्माना नहीं हुआ होगा, जबकि इन बीड़ी व सिगरेट पीने वाले लोगों के सामने से जिला प्रशासन के तमाम बड़े पदाधिकारी गुजरते हैं. क्या मजाल,.. कोई पदाधिकारी किसी ऐसे लोगों को टोक दें.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!