जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार दिनाक 7 सितम्बर को “इंटरनेशनल क्लीन एयर” प्रोग्राम के तहत ” हेल्दी एयर, हेल्दी प्लैनेट ” विषय पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और वार्ड नंबर 3 के बीच सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मुख्य रूप से “क्लियर स्काईस , हेल्दी लाइफ ” पर जोर दिया गया
सेमिनार में मुख्य रूप से “क्लियर स्काईस , हेल्दी लाइफ ” पर जोर दिया गया। महिलाओं को विशेष रूप से वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों एवम उसे कम करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। महिलाओं को *आउट डोर पोल्यूशन ( outdoor pollution) एवं इंडोर पोल्यूशन ( indoor pollution) के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही वायु प्रदूषण से होने वाले बीमारियों, जैसे अस्थमा, निमोनिया और लंग कैंसर के बारे में जानकारी साझा की गईं।
Outdoor pollution
घर के बाहर वातावरण में पाए जाने वाले अवांछित कण ( contaminants) जो वायु को प्रदूषित करते हैं, उनको आउटडोर पोल्यूशन कहते हैं।
Indoor pollution
घर के अंदर उपयोग होने वाले अनेक प्रकार के सामानों में रसायन, जैसे मच्छर मारने वाले स्प्रे, रूम फ्रेशनेर आदि घर के अंदर के वातावरण को दूषित करते हैं, जिसे इनडोर पोलूशन कहते हैं। साथ ही महिलाओं को वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में समझने के लिए जुगसलाई नगर परिषद द्वारा बॉटल, सिगरेट और टिश्यू पेपर की सहायता से एक्सपेरिमेंट कर दिखाया गया।
महिलाओं को “एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI ) के बारे में बताया गया, कि किस प्रकार AQI द्वारा किसी भी जगह के वायु की क्वालिटी के बारे में पता किया जाता है।
AQI : AQI के चार्ट के अनुसार
0-50: Good Air quality
51-100: Moderate Air Quality
101-150: Sensitive Air Quality
151-200: Unhealthy
201- 300: very Unhealthy
300- 500: Hazardous
एयर क्वालिटी के बारे नागरिकों को पता चले, इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद द्वारा जुगसलाई में एयर *क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम एवं बाबू वीर कुवर् सिंह चौक पर स्क्रीन भी लगाया गया है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
छोटे छोटे कदमों द्वारा वायु प्रदूषण में कमी लाने के उपायों को महिलाओं के साथ साझा किया गया, जिनमें विशेष तौर पर
- खुले मे कचरा न जलाने
- छोटी दूरियों के लिए साइकिल या पैदल चलने
- समय समय पर गाड़ियों की धुआं जांच, सर्विसिंग कराने
- कोयला, लकड़ी जैसे ईंधनों के जगह पर गैस, सोलर कुकर के प्रयोग
- घर की मरम्मती, निर्माण या विध्वंस के समय धुल विरोधी परदे का उपयोग
- रूम फ्रेशनेर, मच्छर वाले स्प्रे, परफ्यूम को कम इस्तेमाल करने
- हर वर्ष कम से कम 5 वृक्ष लगाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बताया गया कि अपने साथ साथ अपने आस पड़ोस एवं बड़े लोगों को भी इन बातों से रूबरू कराए तथा वायु प्रदूषण के रोकथाम में अपना योगदान दें।
मौके पर नगर परिषद के कर्मचारीगण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
कोल्हान विश्वविद्यालय में अब यूजी की कक्षाएं शुरू होने में होगा विलंब
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!