जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत कृष्णानगर जोजोबेरा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया । इलाज के लिए उस टीएमएच में भर्ती किया गया , जहां इलाज में लापरवाही होने कारण युवक की मौत हो गई थी ,अभिषेक कुमार की मौत को लेकर विवाद थम नहीं रहा है ।
बुधवार दिन में 11 बजे टीएमएच के चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कृष्णा कामत व अखिलेश कामत के साथ लोगों का हुजूम बिष्टुपुर थाना पहुंचा और वहां धरना दे दिया । इन लोगों ने थाना प्रभारी के समक्ष टीएमएच में मृतक अभिषेक की इलाज में लापरवाही को लेकर कई तर्क दिया और चिकित्सा संबंधी कागजात दी गई । इससे पूर्व इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मंगलवार को टीएमएच में हंगामा करने के साथ इमरजेंसी में तोड़फोड़ किया गया था । जबकि बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत देकर डॉक्टर एवं अस्पताल के पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है । फिलहाल पुलिस अभिषेक कुमार की मौत को लेकर लापरवाही के आरोप की जांच करेगी । इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की गयी है । लेकिन लोग पहले कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । अखिलेश कामत ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद टीएमएच में इलाज व ऑपरेशन हुआ था । बगैर ठीक हुए छुट्टी दे दी गई । स्थिति बिगड़ने पर • मंगलवार को जब टीएमएच लाए तो भर्ती नहीं लिया गया । इससे उचित इलाज के अभाव में अभिषेक की मौत हो गई है ।
अखिलेश कामत का आरोप है कि मरीज के स्वस्थ नहीं होने पर भी डिस्चार्ज करना गलत था । फिर इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर घर भेज दिया गया । अस्पताल डॉक्टर एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!