फ़ूड सेफ्टी ट्रेनिंग सभी के लिए अनिवार्य-दीप श्री (खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी)
बिष्टुपुर स्थित पी एंड एम मॉल के सभागार एवं होटल सोनेट में फूड सेफ्टी को लेकर आज 11 जुलाई को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ती दीप श्री मौजूद रहीं। इस मौके पर होटल व्यवसायी एवं प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मौके पर मुख्य अतिथि दीप श्री ने कहा कि फ़ूड सेफ़्टी ट्रेनिंग सभी को करना अनिवार्य है।
School of Hope Jamshedpur | Special Schools in Jamshedpur | Mashal News
कोविड टीके की प्रीकॉशन डोज भी जल्द लेने की अपील
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सामग्रियों की खरीद-बिक्री के समय-साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दीप श्री ने खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हर हाल में इसका शत-प्रतिशत पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा भी सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में एफo एसo एसo एo आईo के ट्रेनर ने भी खाद्य सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कोविड टीके की प्रीकॉशन डोज भी जल्द लेने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेंटोग्रीन स्किल प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक रवि कुमार, सुमित सिंह, नीरज सिंह, रुदल सिंह, ओम प्रकाश मेहता, सोनू सिंह , नीतेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!