आ रही कठिनाईयों को दूर करने का निर्देश उपायुक्त को
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज शनिवार को डिमना में बन रहे एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ डीसी अनन्य मित्तल भी उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए में आ रही कठिनाईयों को दूर करने का निर्देश डीसी को दिया.
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने से एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी और मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.
भाजपा ने कभी एमजीएम अस्पताल की सुधी नहीं ली, लेकिन आज सवाल..बन्ना गुप्ता
उन्होंने बताया कि बिजली और पानी की समस्या को दूर करने हेतु विशेष निर्देश डीसी को दिया है, साथ ही 5 करोड़ रूपये का अनकेटेगरी फंड भी अस्पताल को दिया गया है, जिससे जरूरत के संसाधनों का उपयोग इस फंड के तहत किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में भाजपा ने कभी एमजीएम अस्पताल की सुधी नहीं ली, लेकिन आज सवाल उठा रहे है यह बिल्कुल हास्यास्पद है. उन्होंने बताया कि एक तरफ नए एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें बेहतर चिकित्सक अपनी सेवा देंगे साथ ही 100 बेड का सीसीयू, कैथ लैब, आधुनिक मौर्चरी समेत 731 बेड का आधुनिक सुविधाओं के साथ बनने वाले अस्पताल में 131 बेड आईसीयु के होंगे.
उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ साकची में भी 500 बेड का नया अस्पताल बनने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, पुरानी बिल्डिंग में बना अस्पताल उस समय के जरूरत के हिसाब से बना था, लेकिन अब क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. संसाधन और आबादी के हिसाब से नए भवन का निर्माण जल्द पूरा हो जायेगा, जिससे मरीजों को बेड ना मिलने जैसी समस्या दूर हो जाएगी और विरोधियों का मुँह बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल परिसर में ही 100 बेड के सीसीयू केयर यूनिट के कार्य की शुरुआत भी कुछ दिनों में हो जाएगी.
विरोधियों पर प्रहार
मंत्री बन्ना गुप्ता ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि मानगो की जनता की दो प्रमुख समस्या थी- एक बेहतर अस्पताल और दूसरा सड़क जाम, मैंने दोनों समस्याओ के लिए कार्य योजना बनाई और एक तरफ एमजीएम अस्पताल बनकर तैयार है दूसरी तरफ मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है. अब विरोधियों के पास कुछ नहीं है तो अर्नगनल बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. बेहतर होता कि भाजपा वाले अपने शासनकाल की समीक्षा करते कि उन्होंने एमजीएम अस्पताल में सुधार के लिए क्या किया ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!