
बन्ना गुप्ता, मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ रामजन्म नगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रांगण से किया गया। अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम के सभी बूथ पर आज 0-5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाई गई। 26 एवं 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक सहिया, सेविका एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा पिलाई जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने बेटी को पिलाई पोलियो खुराक, कहा- सभी अभिभावक अपने बच्चों को पिलायें पोलियो दवा
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बूथ पहुंचकर बेटी को पोलियो की खुराक पिलाई तथा सभी अभिभावकों से अपील किया कि जिम्मेदार और जागरूक अभिभावक बनें, अपने बच्चे को पोलियो की खुराक जरूर पिलायें। पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 395368 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, पूरे जिले में कुल 3066 बूथ बनाए गए हैं एवं 2804 टीम 187 ट्रांजिट टीम बनाया गया है।
कार्यक्रम में डॉक्टर सी०पी० चौधरी, निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ साहिर पाल सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम, डॉ रंजीत पांडा जिला आरसीएच पदाधिकारी, डॉ ओपी केसरी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ सोमालिया स्पेशल मेडिकल ऑफिसर, डब्लू एच ओ,जिला कार्यक्रम समन्वयक, सिटी प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, बीटीटी एवं सहिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!