जुम्बा डांस के कुछ स्टेप्स भी कराए गए
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा नौवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर जमशेदपुर अक्षेस के सभी पदाधिकारीगण, विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मीगण, एनजीओ, इंस्टीट्यूट, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ पर्यवेक्षक, एनफोर्समेंट टीम ने मिलकर योग दिवस को सफतापूर्वक मनाया। योग दिवस पर योग गुरु पूनम कुमारी सिंह ने सभी अभ्यर्थियों को योग करवाया एवं साईं ब्यूटी एंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, साकची की हेड पल्लवी यादव की टीम ने जुम्बा डांस के कुछ स्टेप्स कराए। प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू के नेतृत्व में योग दिवस का सफल आयोजन किया गया।
नदियों को स्वच्छ रखने के बारे में भी चर्चा
संतोषिणी मुर्मू द्वारा सभी अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए यह संदेश दिया कि 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, इस दिन को हर वर्ष योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, ताकि सभी इस लंबे दिन को स्मरण कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए योगाभ्यास अपने दैनिक जीवन में लाने का प्रयास कर सकें। जमशेदपुर रिवर सिटीज़ एलियंस (RCA) के अंतर्गत भी आता है, जहां स्वर्णरेखा एवं खरखाई नदियां बहती हैं,, जिसके अंतर्गत नदियों को स्वच्छ रखने एवं नदियों के स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई।
योग दिवस के सफल आयोजन हेतु मंच संचालन एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार, धन्यवाद ज्ञापंक सिटी मिशन मैनेजर विद्या सिंह एवं नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप द्वारा किया गया। मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय कुमार, सहायक राजेश रॉय, एनयूएलएम कोषांग के सीओ, सीआरपी, स्वयं सहायता समूह, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कोषांग के टीचर्स एवं बच्चे, स्वच्छता पर्यवेक्षक, एनफोर्समेंट टीम, एनजीओ में रानी एडवेंचर ट्रस्ट एवं सत्यम संजीवन ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!