
योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है -प्रियंका बरूआ
केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस के प्रांगण में आज 21 जून, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कक्षा 3 से 12 वीं तक के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकों ने योग के सभी आसनों को संपन्न किया। यह दिवस योग के अनगिनत लाभों को पहचानने के उद्देश्य से हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका बरूआ ने योग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है । योग करने की कोई उम्र नहीं होती, योग करते रहने से व्यक्ति शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक रूप से सदैव निरोग एवं स्वस्थ रहता है।
योग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी काफी जरूरी है। उन्होंने विद्यालय परिवार से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस योग दिवस पर संकल्प ले कि योग को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएँगे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
International Yoga Day 2022 | Yog Diwas 2022 | 21 June 2022 | Mashal News
Jamshedpur : पूर्व सैनिकों ने मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!