कुष्ठ रोग की एमडीटी. दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध -डॉ. मृत्युंजय धाउड़िया
राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सर्जन सभागार, पूर्वी सिंहभूम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में डेमियन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक डॉ. गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, उपचार तथा दिव्यांगता रोकथाम एवं चिकित्सीय पुनर्वास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। कुष्ठ रोग की एमडीटी. दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है।
28 अगस्त से 13 सितंबर तक पूरे जिले में चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान -डॉ. राजीव लोचन महतो
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने जानकारी दी कि आगामी 28 अगस्त से 13 सितंबर तक पूरे जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान (एलसीडीसी) चलाया जाएगा, जिसमें सहिया एवं एक पुरूष कार्यकर्ता का दल बनाकर घर-घर सघन कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2024 से खोजे गए सभी नये कुष्ठ मरीजों को Food Supplements for Patients के तहत प्रत्येक माह ₹500 के दर से निबंधन की तिथि से भुगतान किया जाएगा, जिसमें पीबी. के मरीजों को कुल ₹3000/- तथा एमबी. के मरीजों को कुल ₹6000/- दिए जाएंगे।
डॉ. गौतम कुमार ने कुष्ठ मरीजों को होने वाले रिएक्शन को कैसे रिएक्शन मैनेजमेंट करने तथा रिकंस्ट्राटिव सर्जरी के साथ-साथ सेल्फ केयर के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी दिया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!