शहीदों के नाम रक्तदान
सदर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
सदर अस्पताल में पुलवामा हमले की पांचवीं बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) पीयूष सिन्हा ने सदर अस्पताल में रक्तदान कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मनीष कुमार ने 16वीं तथा पीयूष सिन्हा में 8वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर नेक कार्य के भागी बनने का अवसर मिला। सबसे नेक तरीका है कि हम रक्तदान करें और दूसरों की जान बचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण कार्य है जो दूसरों को जीवन का उपहार देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और इस नेक कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया के मरीजों को रक्त की जरूरत होती है, उनके लिए भी हमें रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने 16वीं बार रक्तदान किया ।
आज का रक्तदान पुलवामा के शहीदों की याद में-पीयूष सिन्हा
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा, ‘रक्तदान जैसे कार्य के माध्यम से हम अपने शहीदों के समर्पण का अभिवादन करते हैं।’ उन्होंने सभी नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की और साथ ही सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर वे हमेशा से रक्तदान करते आये हैं, आज का रक्तदान पुलवामा के शहीदों की याद में था, इसलिए देश के जवानों के नाम रक्तदान कर काफी खुशी महसूस हुई। सभी को जन कल्याण के दिशा में रक्तदान करना चाहिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त एवं धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्ड में जाकर मरीजों के स्वास्थ्य में प्रगति की जानकारी ली तथा उनसे बातचीत कर सदर अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से सम्बंधित फीडबैक लिया।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली। आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद के लिये प्रस्ताव बढाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!