परिसर में जलजमाव को लेकर भवन निर्माण के अभियंता को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश
जमशेदपुर के जेल चौक स्थित रिजनल वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा किया गया । गौरतलब है कि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के लिए वैक्सीन स्टोरेज के रूप में रिजनल वैक्सीन स्टोर का इस्तेमाल होता है। निरीक्षण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा रूटीन टीकाकरण कार्य की समीक्षा की गई तथा उचित तरीके से वैक्सीन के रखरखाव का निर्देश दिया गया । परिसर में जलजमाव को लेकर भवन निर्माण के अभियंता को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने तथा स्टोर प्रबंधक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, वैक्सीन स्टोरेज के लिए पर्याप्त फ्रिज की व्यवस्था, प्रतिनियुक्त मानव बल, वैक्सीन का स्टॉक तथा किस तरह से प्रखंडों में वैक्सीन की सप्लाई की जाती है इसकी जानकारी ली गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रूटीन टीकाकरण कार्य में कोई समस्या नहीं आए इसे सभी संबंधित सुनिश्चित करेंगे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!