
35 यूनिट रक्त संग्रह, कई अन्य जांच भी हुईं
नेवर डाईंग सोशल फाउंडेशन एवं आसमां इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर बार की भांति इस बार भी रविवार को आदित्यपुर इमली चौक के समीप अन्नपूर्णा काली मंदिर प्रांगण स्थित मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर- सह-स्वाथ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जो कि सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चला. रक्तदान शिविर में 35 रक्तदाताओं की संख्या रही, जबकि नेत्र जांच शिविर में 80 लोगों ने नेत्र जांच कराई. दंत चिकित्सा में 40 लोगों ने जांच कराई, स्त्री रोग के लिए 30 लोगों ने जांच कराई E & T में 36 लोगों ने जांच कराई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सिंह, आरबीएस कॉलेज के सेक्रेटरी एवं समाजसेवी मौजूद रहे.
इनका रहा सहयोग
इसमें अस्तित्व फाउंडेशन से मीरा तिवारी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार एवं झारखंड स्वयंसेवी संस्था से जिला सचिव मौसमी मल्लिक आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा.
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनोद सत्पथी , अभय सत्पथी, सीमा सत्पथी, संजय उदय सत्पथी, जोली सत्पथी, सुदेशना सत्पथी आदि का सहयोग रहा, साथ ही नेत्र जांच शिविर से पूर्णिमा नेत्रालय, स्वास्थ जांच शिविर से डॉ. मदीना, स्त्री रोग से रेणु शर्मा, रक्त जांच, दांतों की जांच के लिए से अवध डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल से, ईएनटी के डॉक्टर से डॉक्टर आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक द्वारा अपनी सेवा मुफ्त में दी गई. इस शिविर में बहुत सारे लोगों ने विभिन्न जांच कराई.
इस रक्तदान शिविर में सहयोगी मे भास्कर कुंडू, गिरिधारी,अभिनाश , सिकंदर , लालिन , बॉबी, मुरली, चंदन , देवाशीष, रासु, केशव , चिराग, किशन गोराई, र्राजू मित्रा, अजय नंदी, अरुण आचार्य और भी सदस्य मौजूद थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!